Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : मंत्री रामविचार नेताम ने आदिम जाति कल्याण एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री का पदभार किया ग्रहण

CG BIG NEWS: Minister Ramvichar Netam assumes charge as Minister of Tribal Welfare, Agricultural Development and Farmers Welfare.

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने सोमवार को आदिम जाति कल्याण एवं कृषि विकास एवं किसानकल्याण के कैबिनेट मंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया। एम 3/1में विधिवत पूजा अर्चना के साथ उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इसदौरान उनकी पत्नी पुष्पा  नेताम, पुत्री निशा नेताम कृषि मंत्रालय के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह समेत आदिम जाति कल्याण विभाग औरकृषि विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री नेताम ने सोमवार को मंत्रालय में रूम नंबर एम 3/1 में विधिवत पूजा अर्चना के बाद आदिम जाति विकास कृषि विकासएवं किसान कल्याण के कैबिनेट मंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया। 2003 से 2013 तक  नेताम के पास आदिम जाति विकासराजस्व, गृह जेल, उच्च शिक्षा पंचायत एवं ग्रामीण विकास जल संसाधन जैसे विभागो का प्रभार था। मंत्रालय में पदभार ग्रहण करने केसाथ ही मंत्री नेताम ने कहा कि माँ महामाया के आशीर्वाद से आज विधिवत पूजाअर्चना के बाद छत्तीसगढ़ केआदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग  के रूप में पदभार ग्रहणकिया।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केविकसित भारतके संकल्प को साकार करने की दिशा में हमारा छत्तीसगढ़ भी बढ़ चढ़करअपना योगदान देगा। यह लक्ष्य लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारा मंत्रालय छत्तीसगढ़ के किसानों एवं जनजातीयवर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग  अल्पसंख्यक वर्ग के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी बनकर कार्य करेगा तथा प्रदेश के हमारेअन्नदाता किसान भाईयों  समेत सभी नागरिकों की खुशहाली और छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाने की दिशा में भी अपना शतप्रतिशतयोगदान देगा। ऐसा विश्वास दिलाता हूं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: