CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन की बैठक में मिलर्स ने जताया आक्रोश, मांगी पुराने भुगतान और नई पॉलिसी में सुधार
CG BIG NEWS: Millers expressed anger in the meeting of Chhattisgarh Rice Mill Association, demanded improvement in old payments and new policy.
रायपुर। रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, 33 जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री और राइस मिलर्स ने भाग लिया। बैठक में मिलर्स के पुराने भुगतान और खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 की पॉलिसी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
मिलर्स ने कहा कि जब तक वर्ष 2022-23 का पूर्व भुगतान नहीं किया जाता और खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 की पॉलिसी में सुधार नहीं होता, तब तक कस्टम मिलिंग का काम जारी रखना मुश्किल होगा। मिलर्स ने प्रोत्साहन राशि में कमी, धान में पेनल्टी, चावल जमा में पेनल्टी, बैंक गारंटी, सीसीटीवी कैमरा लगाने जैसे मुद्दों पर आपत्ति जताई।
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर 2024-25 की कस्टम मिलिंग नीति में सुधार और पुराने बकाया सीएमआर बिलों के भुगतान में हस्तक्षेप की मांग की है। एसोसिएशन की मुख्य मांगें हैं :
1. प्रोत्साहन राशि का भुगतान यथावत 120/- प्रति क्विंटल रखना।
2. चावल जमा की पेनल्टी में सुधार।
3. बारदाना वापसी की व्यवस्था।
4. धान-चावल परिवहन के लिए SLC दर पर मासिक भुगतान।
5. FRK का लॉट याइज भुगतान।
6. चावल मिल में कैमरा लगाने का आदेश रद्द करना।
प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बैठक के बाद बताया कि सभी जिलों से प्राप्त पत्रों के साथ यह जानकारी मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों तक पहुंचाई जाएगी और शीघ्र समाधान की अपील की जाएगी।