CG BIG NEWS : भाजपा के चुनाव संचालकों की लिस्ट चर्चा में … जानिए वजह

Date:

CG BIG NEWS: List of BJP’s election operators in discussion… know the reason

रायपुर। भाजपा ने 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव संचालकों की नियुक्ति की है। चुनाव संचालकों में कई ऐसे नाम हैं, जो खुद टिकट के दावेदार थे। भाजपा की तरफ से जारी चुनाव संचालकों की सूची में सबसे ज्‍यादा चर्चा रामपुर सीट के चुनाव संचालक के नाम को लेकर हो रही है। कोरबा जिला की रामपुर सीट से भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ननकीराम कंवर इस बार भी चुनाव मैदान में हैं। कंवर 2018 में भी इस सीट से जीते थे। पार्टी ने कोरबा के गोपाल मोदी को कंवर का चुनाव संचालक बनाया है। मोदी भाजपा के कोरबा जिला के कोषाध्‍यक्ष हैं। फिलहाल करीब सप्‍ताहभर से वे ईडी के छापे की वजह से चर्चा में है।

सूत्रों के अनुसार मोदी का परिवार राइस मिल के कारोबार से भी जुड़ा है। मोदी राइस मिल एसोसिएशन में पदाधिकारी रहे हैं। ईडी ने 20-21 अक्‍टूबर को कोरबा में उनके यहां दबिश दी थी। मोदी के यहां से ईडी को क्‍या मिला इस बात की जानकारी ईडी ने अभी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन इस छापे को लेकर ईडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया था। इसमें धान की कस्‍टम मिलिंग में 175 करोड़ रुपये के भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related