Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : पत्रकार की पिटाई, कांग्रेस नेता की खुल्लम खुल्ला गुंडागर्दी, भाजपा नेत्री ने भूपेश सरकार को घेरा .. देखें VIDEO

CG BIG NEWS : Journalist’s beating, Congress leader’s blatant hooliganism, BJP leader surrounded Bhupesh Sarkar .. Watch VIDEO

कोंडागांव। वरिष्ठ भाजपा नेत्री लता उसेंडी ने भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया हैं। उन्होंने एक VIDEO जारी किया हैं, जिसमें वह बता रही है कि किस तरह से कांग्रेस के राज में पत्रकार असुरक्षित हैं। बीते दिन कांग्रेस नेता के द्वारा पत्रकार का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ हैं।

भाजपा नेत्री का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राज में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सुरक्षित नही हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करवाई गई। सरकार अपने खिलाफ कुछ सुनना नही चाहती सभी वर्गो को दबाने का प्रयास कर रही है।

क्या हैं पूरा मामला –

दरअसल, नाली निर्माण में अनियमितता की खबर प्रकाशन के तकरीबन सप्ताह भर बाद कोंडागांव निवासी पत्रकार विश्वजीत मलिक के ऊपर रामकुमार कश्यप छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य तथा ठेकेदार दिनेश कश्यप सहित उनके अन्य साथियों के साथ सोमवार को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर माकड़ी में जानलेवा हमला किया। पीड़ित पत्रकार के मुताबिक वह जनपद कार्यालय परिसर में गया हुआ था, उसी दौरान दिनेश कश्यप और रामकुमार कश्यप पहुंचे और अचानक मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उन लोगों ने उसका मोबाइल जमीन पर पटक दिया। वहीं जान बचाने जैसे ही कार्यालय परिसर में स्थित एक कमरे में घुसा, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। और कमरे से निकाल कार्यालय के सामने लाठी चप्पल से जमकर पिटाई की। जमीन पर पटक-पटक कर मारा जिसकी शिकायत उसने माकड़ी पुलिस में दर्ज कराया। वहीं पत्रकार के साथ मारपीट की घटना से नाराज जिले के पत्रकारों ने सोमवार शाम को बैठक आयोजित कर मामले की जांच के लिए टीम गठित की। टीम के सदस्य मंगलवार को माकडी घटनास्थल पहुंच मुआयना किया, तथा मौके पर उपस्थित लोगों से चर्चा की। कार्यालय में लगी सीसीटीवी में पूरी घटना का कैद होना पाया गया।

सीसीटीवी में कैद घटना –

उक्त मामले की पूरी घटना जनपद कार्यालय के सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज में जनपद कार्यालय परिसर में स्थित बिहान कार्यालय के सामने मोबाइल को जमीन पर पटकते स्पष्ट दिखाई दे रहा है। वहीं पीड़ित पत्रकार को कमरे से बाहर निकाल आरोपितों के द्वारा हांथ, डंडे व चप्पल से पिटाई करते भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद रहने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी में देरी पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठ रहा।

इस ममाले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी माकड़ी अनिकेत साहू का कहना है कि व्यस्तता के चलते शिकायत दर्ज नहीं किए हैं, मामले की जल्द ही पुलिस में शिकायत करने की बात कही। वहीं माकड़ी पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है, जांच जारी है। जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी झुमुक दीवान का कहना है कि रामकुमार कश्यप प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य का मामला संज्ञान में आया है, कार्रवाई होगी।

 

 

 

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: