Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH : पुलिस नक्सली एनकाउंटर में माओवादियों को भारी नुकसान, एसपी ने कहा …

CG BIG NEWS: Former BJP ministers attacked Congress, sought answers to questions …

बस्तर। बस्तर के सुकमा में पुलिस नक्सली एनकाउंटर हुआ है। इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से फायरिंग हुई है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने दावा किया कि इस एनकाउंटर में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।

सुकमा के गोलापल्ली इलाके में हुआ एनकाउंटर –

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ सुकमा के गोलापल्ली इलाके में हुआ। गोलापल्ली के रायगुड़म और तारलागुड़म में सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग पर निकली थी। तभी सुरक्षाबलों को बता चला कि नक्सली कुछ दूरी पर राहगीरों से लूटपाट कर रहे हैं। सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों को चेतावनी दी, जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की फायरिंग पर जवानों ने जवाबी फायरिंग की।

नक्सलियों को भारी नुकसान का दावा –

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि “मुठभेड़ अभी जारी है. नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। सुरक्षाबलों के जवान सुरक्षित हैं”। बस्तर में बारिश के दिनों में ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है, जिसकी वजह से नक्सली बैकफुट पर हैं।

Share This: