Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : शहीद जवानों को DGP-IG ने दिया कांधा

CG BIG NEWS: DGP-IG gave shoulder to martyred soldiers

बस्तर। सुकमा में शहीद हुए दोनों जवानों को आज अंतिम सलामी दी गयी। रविवार को सुकमा एवं बीजापुर के सरहदी क्षेत्र टेकलगुड़ेम में 23 जून को हुये आईईडी विस्फोट में शहीद कोबरा 201 बटालियन के जवान शहीद आर विष्णु एवं शहीद शैलेन्द्र कुमार शहीद हो गये थे। अंतिम सलामी कोबरा वाहिनी मुख्यालय करनपुर, जिला बस्तर में दी गई। आज 201 कोबरा मुख्यालय करनपुर में आयोजित अंतिम सलामी कार्यवाही में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानन्द सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, कोबरा राजेश खुराना, पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ साकेत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम एवं पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी के एडवांस पार्टी का मूव्हमेंट आरओपी ड्यूटी के दौरान कैम्प टेकलगुड़ेम की ओर रवाना हुये थे। कैम्प सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लॉन्ट किया गया था। मूव्हमेंट के दौरान दिनांक 23.06.2024 के करीबन 15ः00 बजे आईईडी के चपेट में आने से ट्रक में सवार 201 कोबरा वाहिनी के 01 चालक एवं 01 जवान मौके पर शहीद हो गये।अंतिम सलामी कार्यक्रम कार्यवाही के पश्चात शहीद जवान आर विष्णु के पार्थिव शरीर को उनके गृह जिला तिरूवंद्रम (केरल) एवं शैलेन्द्र कुमार के पार्थिव शरीर को उनेक गृह जिला कानपुर (उत्तर प्रदेश ) के लिये ससम्मान रवाना किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. नें बताया गया कि वर्ष 2024 में अब तक माओवादियों के खिलाफ किये गये प्रभावी कार्यवाही के परिणामस्वरूप नक्सल संगठन को भारी क्षति हुई है, जिसके बौखलाहट में माओवादियों द्वारा आईईडी विस्फोट के माध्यम से निर्दोष ग्रामीण एवं सुरक्षा बल के सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है। माओवादियों के इस प्रकार के कायराना हरकत से यह प्रतीत होता है कि इनकी अंतिम एवं उल्टी गिनती की शुरूआत हो गई है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा यह भी बताया गया कि सुरक्षा बल सदस्यों का मनोबल काफी मजबूत है तथा शहीद जवानों के शहादत से प्रेरणा लेकर माओवादियों के खिलाफ जारी लड़ाई को बहुत जल्द अंतिम पड़ाव तक ले जाकर नक्सल संगठन को जड़ से नष्ट किया जावेगा।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: