Home Trending Now CG BIG NEWS : एक और हाथी के मौत, करंट प्रवाहित तार...

CG BIG NEWS : एक और हाथी के मौत, करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से गवाई जान

0

CG BIG NEWS : Death of another elephant, life lost due to electrocution

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से आज एक और हाथी के मौत की खबर सामने आई है। बागीचा वन परिक्षेत्र के बगीचा वन परिक्षेत्र के कुरडेग में बीती रात करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से एक नर हाथी की मौत हो गई है। हाथी के मुंह से खून निकलने से कई तरह की बातें कही जा रही है।

बगीचा वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक सिंह के अनुसार, खेत में विचरण कर रहा हाथी करेंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। खेत के मालिक ने जंगली पशुओं से फसल को बचाने के लिए बिजली का तार बिछाया था। जशपुर वन मंडल में इस महीने की यह तीसरी घटना है। आपको बता दें कि वनाच्छादित क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों का डेरा लगा हुआ है। 20 – 25 हाथियों का दल बगीचा क्षेत्र के पाठ इलाके में विचरण करते देखा गया था। अनुमान है कि मृत हाथी उसी दल का है। घटना की सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया है। विभाग के बड़े अधिकारी भी थोड़ी देर में मौके पर पहुंचने वाले हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version