Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : जिमी कांदा समझकर जहरीले फल का सेवन, परिवार के सभी सदस्यों को आनन-फानन में लाया गया अस्पताल

Consuming poisonous fruit assuming Jimmy Kanda, all the family members were rushed to the hospital

रायगढ़। कांदा समझकर जहरीले फल का एक ही परिवार के 8 सदस्यों ने सेवन कर लिया। फूड पायजनिंग के शिकार होने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानाकरी के मुताबिक मामला तारापुर के पास पचेड़ा गांव का है। रतन विश्वकर्मा (40) के घर बुधवार सुबह 4 मेहमान आये थे। परिवार में पहले से ही और 4 सदस्य थे। बुधवार को रतन अपने रिश्तेदारों को लेकर खेत पहुंचा। यहां उसके रिश्तेदारों ने जिमि कांदा समझकर एक फल को उखाड़ लिया। वही परिवार ने शाम को फल को खाने के लिए सब्जी बनाई। सब्जी खाने के कुछ देर बाद ही पूरा परिवार उल्टी करने लगा। परिवार को कुछ देर बाद पुटकापुरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्थिति खराब होने पर उन्हें रायगढ़ केजीएच में रेफर किया गया। परिवार के सभी सदस्यों का इलाज जारी है।

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: