CG BIG NEWS : 2023 में कांग्रेस की वापसी मुश्किल, सीएम के करीबी ने रिपोर्ट कार्ड के साथ किया अब तक का सबसे बड़ा दावा …

Congress’s return difficult in 2023, CM’s close friend made biggest claim ever with report card…
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार तो वह सोशल मीडिया में छा गए हैं। विधायकों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रख दिया।
जी, हां सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने फेसबुक पर एक जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड उनके पास आ गया है। चेतावनी देते हुए कहा कि 36 से 40 विधायक सुधर जाएं। आप सब विधायक तभी रहेंगे जब कार्यकर्ता और जनता खुश रहेगी। वही, जिंदाबाद विधायकों का नहीं बल्कि अंतिम पंक्ति में कार्यकर्ताओं का और जनता का होना चाहिए।
वही, सीएम के पिता के सर्वे से लग रहा है कि इस बार तो कांग्रेस सरकार का जीत पाना मुश्किल हैं। अब देखना होगा कि सीएम बघेल इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं या हमेशा की तरह उनकी बातों पर हवा-हवाई मान लेते हैं।
वही, सीएम के पिता के सर्वे से लग रहा है कि इस बार तो कांग्रेस सरकार का जीत पाना मुश्किल हैं। अब देखना होगा कि सीएम बघेल इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं या हमेशा की तरह उनकी बातों पर हवा-हवाई मान लेते हैं।