Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस आज बनाएगी रणनीति

CG BIG NEWS: Congress will make strategy today before the assembly session

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस आज रणनीति बनायेगी। आजशाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधानसभा सत्र को लेकर लंबी चर्चा होगी। कांग्रेस महतारी वंदन, बेरोजगारी भत्ता, 500 रुपये में सिलेंडर, नक्सल समस्या और डायरियामलेरिया से मौत के अलावे कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी।

26 जुलाई तक सत्र चलना है, लिहाजा, कांग्रेस पार्टी मानसून सत्र छोटा होने के बाद भी पूरे दमखम से सरकार को घेरने की तैयारी कररही है। कानूनव्यवस्था के साथसाथ कांग्रेस सरकार के समय बनी योजनाओं का नाम बदले जाने को लेकर भी पार्टी के विधायकसरकार को घेरते नजर आएंगे। बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे।

बलौदाबाजार हिंसा में हुई गिरफ्तारी और पक्षपात का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने घेराबंदी की तैयारी की है। वहीं आरंग में हुई मॉबलिंचिंग का मुद्दा भी सदन में गूंज सकता है।  महतारी वंदन योजना, बिजली कटौती, बिजली बिल, गोठानों को बंद करने, समर्थन मूल्यसमेत कई मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा के आसार हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये भी तय होगा कि कौन सदस्य किन मुद्दों कोलेकर सरकार को घेरेगा।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: