CG BIG NEWS : केजरीवाल के रायपुर दौरे पर सीएम बघेल का तंज, पूछा याद है वो दिन ?

CG BIG NEWS: CM Baghel’s taunt on Kejriwal’s visit to Raipur, asked do you remember that day?
रायपुर। छत्त्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की चुनावी सभा पर मुख्यमंत्री भूपेश्ा बघेल ने तंज कसा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को पहली चुनावी सभा की। केजरीवाल और भगवंत मान पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पिछले बार भी चुनाव लड़े थे, सबकी जमानत जब्त हुई थी। चुनाव आ रहा है, बहुत सारे दल के लोग आएंगे। कांग्रेस ने केजरीवाल और मान को छत्त्तीसगढ़ के काम को देखने के लिए आमंत्रित किया है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सरकार के स्वामी आत्मानंद स्कूलों को देखना चाहिए।
दिल्ली में करोड़ों का विज्ञापन खर्च कर केजरीवाल अपने स्कूलों की वाहवाही बटोरने का काम कर रहे हैं। उनकी सरकार जनता को ठग रही है। छत्तीसगढ़ शासन का दाई-ददा क्लिीनिक देखना चाहिए। श्ाुक्ला ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ अपनी दो योजनाओं की झूठी वाहवाही बटोरने का काम करते हैं।
आप के ईमानदार नेतृत्व को लेकर श्ाुक्ला ने कहा कि केजरीवाल आप को भारत का सबसे ईमानदार दल बताते हैं, लेकिन इस देश का एकमात्र ऐसा दल है, जिसके आधे से ज्यादा मंत्री सलाखों के पीछे हैं। फिर आम आदमी पार्टी के नेता ईमानदार कैसे हो गए।