
CG BIG NEWS: Boycott of elections in Naxalgarh
सुकमा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। वहीं प्रत्याशियों के नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। दूसरी तरफ प्रदेश का नक्सलगढ़ में इस विधानसभा चुनाव का बहिष्कार देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है।
बता दें कि नक्सलियों के प्रवक्ता समता द्वारा जारी प्रेस नोट में BJP को मार भगाने और कांग्रेस का विरोध करने की बात लिखी गई है। साथ ही नक्सलियों ने अन्य पार्टियों को कटघरे में खड़ा करने की बात भी लिखी। वहीं बताया जा रहा है कि चुनाव को लेकर नक्सलियों ने बीते दिनों भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के नाम से प्रेस को जारी बयान में कहा गया है कि बहिष्कार की अपील को राजनीतिक अभियान की तरह चलाया जा रहा है।