chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : चिरमिरी कोयला खदान में ब्लास्टिंग हादसा, 10 गंभीर रूप से घायल

CG BIG NEWS: Blasting accident in Chirmiri coal mine, 10 seriously injured

रायपुर। कोल इंडिया के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (SECL) की चिरमिरी ओपन कास्ट खदान में सोमवार शाम ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ। खदान में विस्फोट के कारण 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत SECL के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों में 4 ठेका मजदूर और 6 SECL कर्मचारी शामिल हैं। घायल ठेका कर्मचारियों में हसमत अली, शंकर प्रसाद, मान साय और शिवकुमार हैं। जबकि SECL स्टाफ में ब्लास्टिंग मैनेजर रविशंकर, मान कुंवर, मूलारो बाई, दुर्गावती, हीरामणि और मनोज दास शामिल हैं।

घटना चिरमिरी थाना क्षेत्र में हुई, जहां ओपन कास्ट माइनिंग के दौरान ब्लास्टिंग का काम चल रहा था। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि मौके पर दो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे और SECL प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This: