
CG BIG NEWS : Big accident in government hospital of Bastar .. patient narrowly survived
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल की छत की सीलिंग अचानक गिर गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण की छत से लगातार सीपेज होने से सीलिंग भर भरा कर गिर गई। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
बाल बाल बचे मरीज
जानकारी के अनुसार ओपीडी के सामने की सीलिंग अचानक गिर गई। गनीमत ये रही कि उस समय ओपीडी के सामने मरीजों की ज्यादा भीड़ नहीं थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मरीज रोज इसी जगह पर ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लाइन में खड़े होते है।
कुआकोंडा, कटेकल्याण दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की बारिस में हालात खराब
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जिले के कुआकोंडा, कटेकल्याण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की छत सीपेज हो रही है, जिससे अस्पताल चारों तरफ गंदगी का भी आलम है। कटेकल्याण सामुदायिक में जगह-जगह बिजली के बोर्ड भी खुले हुए हैं। बारिश में इन बोर्डो से भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।