Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : जल जीवन मिशन के डायरेक्टर के रूप में सशक्त अधिकारी की नियुक्ति, PHED एसोसिएशन ने किया सीएम को धन्यवाद

CG BIG NEWS : Appointment of empowered officer as director of Jal Jeevan Mission, PHED Association thanks CM

रायपुर। आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी छत्तीसगढ़ के ठेकेदारों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पिछले 02 सालों में जल जीवन मिशन का कार्य छत्तीसगढ़ में जब से चालू हुआ तब से कोई ना कोई रुकावटें एवं समस्याएँ लगातार आ रही थी, जिसका सार्थक निराकरण नहीं हो पा रहा था।

लेकिन विगत दिनों जल जीवन मिशन के मिशन डायरेक्टर के रूप में आलोक कटारिया जी की नियुक्ति की गई तब से विभाग में कार्य करने का माहौल तैयार हुआ था तथा समस्त ठेकेदार जिन समस्याओं से जूझ रहे थे, उन समस्याओं का समाधान निकाला जा रहा है।

वही, मुख्य रूप से कार्य हो जाने के बाद भुगतान महीनों से लंबित बिल की समस्या से जुझ रहे थे। कहीं निराकरण नहीं हो रहा था। इसका निदान नए एमडी ने कराया, जिससे की गुणवत्ता तथा कार्य प्रगति मे तेजी से आ गई है। वही समस्त ठेकेदार इस विषय को लेकर भविष्य में सीएम भूपेश बघेल से मिलकर उनका सम्मान करेंगे व आभार व्यक्त करेंगे कि पहली बार जल जीवन मिशन के डायरेक्टर के रूप में उन्होंने एक सशक्त अधिकारी की नियुक्ति किया, जिससे कि प्रदेश की बहुआयामी योजना में बहुत ही तेजी से कार्य हो रहा है और पूरे प्रदेश के ठेकेदार अब उनके मार्गदर्शन एवं आदेश से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए उत्साहित हैं। यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज PHED एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेशधर दीवान ने दी है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: