Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : हाथियों के दल ने किसान दंपत्ति पर फिर किया हमला

CG BIG NEWS: A group of elephants again attacked the farmer couple.

गौरेला पेंड्रा मरवाही। बिलासपुर संभाग में शासन-प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों द्वारा कड़ी मेहनत के बाद तैयार फसलों को हाथियों से बचाने के लिए किसानों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। फसलों को चौपट करने आए हाथियों के दल ने किसान दंपत्ति पर फिर हमला कर दिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना मरवाही वन मंडल के मरवाही वन रेंज के उषाढ़ बीट की है, जहां बीती रात खेतों में अपनी फसलों की रखवाली कर रहे पति पत्नी पर हाथी ने हमला कर दिया. अचानक हुए हमले में पति की मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है।

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है मृतक अशोक खैरवार उम्र 37 वर्ष अपनी फसल की रक्षा के लिए खेतों के खलिहान में थे, जहां फसल को खाने के चक्कर में हाथी ने पति-पत्नी पर हमला कर दिया. हाथी के कुचले जाने के कारण अशोक की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक को हाथी कुचलते हुए 30 40 फीट तक ले गया । वहीं दूसरी मृतक की पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है । उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में भर्ती कराया गया है ।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: