Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : 2 नाबालिग सहित 4 ने गाय के साथ किया बलात्कार, फिर शर्मशार हुई इंसानियत

CG BIG NEWS: 4 including 2 minors raped a cow, then humanity was ashamed

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बेहद ही शर्मनाक वाक्या सामने आया है। यहां 2 नाबालिग सहित 4 ने एक गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि भट्ठी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1 मुर्गा चौक के पास गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाय का रेस्क्यू करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें कि 2 लड़के नाबालिग हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सतीश चंद्र दास पिता कृष्णादास उम्र 20 वर्ष निवासी मिलन चौक छावनी भिलाई और मोहम्मद साहिल पिता मोहम्मद मनीवर उम्र 18 वर्ष निवासी गाँधी चौक कैम्प दो छावनी भिलाई है। इनके साथ ही 2 नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 377 और 344 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेज दिया है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: