chhattisagrhTrending Now

CG BIG BREAKING: स्‍कूल शिक्षा विभाग ने प्रचार्यो को समयमान वेतनमान देने का आदेश किया जारी

CG BIG BREAKING रायपुर। स्‍कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों को समयमान वेतनमान देने का आदेश जारी कर दिया है। 28 अक्टूबर, 2024 की बैठक में प्राचार्य ई एवं टी संवर्ग को समयमान वेतनमान दिये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया था। ई एवं टी संवर्ग के प्राचार्यों को वर्ष 2007 से वर्ष 2019 तक प्रथम मतांकन के आधार पर प्रथम एवं द्वितीय समयमान वेतनमान स्वीकृत करने हेतु मात्र एक बार की छूट दी गई है।

birthday
Share This: