CG BIG BREAKING : राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अफसर आईएएस प्रमोट, देखिए आदेश की कॉपी

Promotion of 7 IAS officers of Chhattisgarh, see copy of order
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 7 IAS अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। इसे लेकर राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित किया गया है। भारत सरकार के अवर सचिव पंकज गंगवार ने आदेश जारी किया है। IAS अरविंद कुमार एक्का, IAS लीना कमलेश मंडावी, IAS संतान देवी जांगड़े, IAS डॉ. संजय कन्नोजे, IAS सुखनाथ अहिरवार, IAS भगवान सिंह उइके और IAS पद्मिनी भोई साहू का प्रमोशन दिया गया है।
बता दें कि इसके अलावा चंदन संजय त्रिपाठी एंव अन्य की नियुक्ति के खिलाफ वर्षा डोंगरे ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, हालांकि हाईकोर्ट में वर्षा डोंगरे को जीत मिली थी, जिसके बाद चंदन संजय त्रिपाठी एंव अन्य ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसलिए इनका प्रमोशन न्यायालय के फैसले के बाद ही होगा।
देखिए आदेश की कॉपी –