chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BEEF CONTROVERSY : गौमांस बिक्री विवाद से बवाल, झड़प और पथराव में कई घायल …

CG BEEF CONTROVERSY : Controversy over beef sale leads to uproar, many injured in clashes and stone pelting…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिल्हा थाना क्षेत्र के उड़ियापारा इलाके में मंगलवार को गौमांस बिक्री का मामला गंभीर रूप ले लिया। एक युवती का गौमांस काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद उग्र हो गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

सोशल मीडिया से भड़का विवाद

वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवती और उसके परिजनों का घेराव किया। विरोध-प्रदर्शन के बीच मकान मालिक और युवती के परिजनों से उनकी कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गया और लाठी-डंडे, पथराव तक की नौबत आ गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को हिरासत में ले लिया। घर से बरामद मांस के टुकड़े जब्त कर लैब जांच के लिए भेजे गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

आरोप-प्रत्यारोप

युवती के परिजनों ने दावा किया कि वीडियो में काटा जा रहा मांस गौमांस नहीं बल्कि भैंस का मांस था, जबकि हिंदू संगठनों का कहना है कि युवती खुलेआम गौमांस बेच रही थी, जो कानून के खिलाफ है। संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों पर धारा 295A (धार्मिक भावनाएं आहत करना) और गोवंश संरक्षण कानून के तहत FIR दर्ज की जाए।

फिलहाल उड़ियापारा और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और प्रशासन ने अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजर रखने की बात कही है।

 

 

Share This: