CG BAR COUNCIL : 3 lawyers have won so far, Brijesh Nath Pandey of Raipur is at the first position.
रायपुर, 15 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल का चुनाव 30 सितंबर 2025 को संपन्न हुआ था, जिसमें प्रदेशभर से कुल 105 अधिवक्ताओं ने अपनी किस्मत आजमाई थी। इनमें से 25 अधिवक्ताओं का चयन किया जाना है। वोटों की गिनती 13 अक्टूबर 2025 से जारी है, जो अब भी जारी है।
अब तक की मतगणना के अनुसार तीन अधिवक्ता विजयी घोषित किए जा चुके हैं –
क़मर पटेल
शत्रुधन साई
बृजेश नाथ पांडे
रायपुर से आठ अधिवक्ताओं ने चुनाव लड़ा था, जिनमें से बृजेश नाथ पांडे ने सबसे अधिक वोट हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने रायपुर बार का नाम गौरवान्वित किया है।
मतगणना के मौजूदा रुझानों के अनुसार रायपुर से और तीन अधिवक्ताओं के विजयी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इन नामों में फैसल रिज़वी, विराज वर्मा, विवेकानंद भोई शामिल हैं।
बार काउंसिल चुनाव के अंतिम परिणामों को लेकर अधिवक्ताओं में उत्सुकता बनी हुई है।
