Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ASSEMBLY UPDATE : सदन में गुंजा राजीव मितान क्लब में खर्च की गई राशि का मुद्दा, जानिए मंत्री का जवाब

CG ASSEMBLY UPDATE: The issue of the amount spent in Rajiv Mitan Club reverberated in the House, know the minister’s answer

विधानसभा :- सदन में आज राजीव मितान क्लब में खर्च की गई राशि का मुद्दा गुंजा

भाजपा के रजनीश ने पूछा राजीव मितान क्लब में कितने क्लबो का गठन किया गया है,

वो पैसे का उपयोग कैसे कर सकते है,

मंत्री ने कहा राजीवा मितान की मेन संस्था का पंजीयन किया गया है,

इसके अध्यक्ष और सचिव है जो इसके पैसे को खर्च करते है, क्लब को अभी तक प्रथम किश्त ही प्राप्त हुई है, जिसमें २५ हज़ार रुपये है, हर साल इसका ऑडिट होगा।

बिना रजिस्ट्रेशन के राजीव मितान की संस्था है

मितान क्लब के पंजीयन पर सदन में हंगामा

बिना पंजीकृत संस्था को भुगतान पर सवाल

मंत्री ने दिया जवाब –

मेन संस्था का ही है रजिस्ट्रड

धर्मलाल कौशिक ने इसमें पूरी तरह से लोचा है,

मामले पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर जताया विरोध

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: