CG AIR POLLUTION : छत्तीसगढ़ में बिगड़ी हवा, सेहत पर खतरा

Date:

CG AIR POLLUTION : Air quality deteriorates in Chhattisgarh, Raipur’s AQI crosses 366, health at risk

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण ने आम लोगों की सेहत को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ठंड के बढ़ते असर के साथ ही प्रदेश के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ रही है। बीती शाम के बाद राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर अचानक खतरनाक सीमा तक पहुंच गया।

राजधानी रायपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 366 से अधिक दर्ज किया गया, जो अत्यंत खराब श्रेणी में आता है। भिलाई में AQI 283, रायगढ़ में 274, बिलासपुर में 213 और अंबिकापुर में 131 रिकॉर्ड किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि यह हालात खासतौर पर अस्थमा, सांस और हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए बेहद जोखिम भरे हैं।

रायपुर में प्रदूषण का असर सबसे ज्यादा नजर आ रहा है। कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है। जानकारों के मुताबिक सर्दियों में हवा की रफ्तार कम हो जाती है, जिससे पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे सूक्ष्म प्रदूषक कण वातावरण में लंबे समय तक टिके रहते हैं। इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है और सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और सीने में जकड़न जैसी शिकायतें बढ़ रही हैं।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो से तीन दिनों में ठंड और बढ़ सकती है और कुछ जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है। ऐसे में वायु प्रदूषण की स्थिति और गंभीर हो सकती है। विशेषज्ञों ने लोगों से अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और सावधानी बरतने की अपील की है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related