CG ACCIDENT NEWS: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में फिर एक गाड़ी बहुत तेज चलने से हादसा हो गया। पेंड्रा-सिवनी रोड पर मझगवां गांव के पास कुछ लोग बस के लिए खड़े थे, तभी एक MG Hector कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बूढ़े आदमी ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, और एक औरत और उसकी बच्ची को भी बहुत चोट आई।
जिन लोगों ने देखा, उन्होंने बताया कि कार चलाने वाला नशे में था और गाड़ी बहुत तेज चला रहा था इसलिए उससे गाड़ी काबू नहीं हुई। टक्कर के बाद गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई। फिर क्या था, वहां खड़े लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर खूब पीटा। पुलिस को खबर मिलते ही वो आई और लोगों को शांत कराया।
जिन मां-बेटी को ज्यादा चोट आई थी, उन्हें तुरंत पेंड्रा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत ठीक नहीं होने पर उन्हें बिलासपुर भेज दिया गया। पेंड्रा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही हैं।
