CG Accident News : तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी ठोकर, मौके पर मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा। ग्राम पंचायत सराइसिंगार के पास तेज़ रफ़र ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। लगभग पांच घंटा चले आंदोलन के बाद एक लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि दी गई। तब ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म किया
ग्राम पंचायत सराईसिंगार निवासी हीरावन यादव के पुत्र मनोज यादव 25 वर्ष किसी काम से हरदीबाजार ( harid bajar) बाइक क्रमांक सीजी 12 एयू 4705 में गया था। काम निपटा कर वापस लौट रहा था, तभी पेट्रोल पंप ( petrol pump)के समीप ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 सी 3011 ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में मनोज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मुआवजा राशि जारी ( help)
लगभग साढ़े पांच घंटे बाद तहसीलदार ने प्रशासन की ओर से 25 हजार व ट्रेलर मालिक की ओर से 75 हजार कुल एक लाख रुपये मुआवजा के रूप में प्रदान किया। तब आंदोलन समाप्त हुआ। हरदीबाजार ( harid bajar)थाना प्रभारी अभय बैस का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना के बाद चालक फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है। आंदोलन की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।