CG Accident News : महतारी एक्सप्रेस ने मासूम को रौंदा, रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली

Date:

CG Accident News : बलरामपुर. रक्षाबंधन पर मामा घर आए मासूम को महतारी एक्सप्रेस ने रौंद दिया. सड़क हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में मातम छा गया है. घटना राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनीपारा की है.

जानकारी के मुताबिक, लडूवा खुट्टीपारा से सोनिया एक्का अपने बच्चे (7 साल) के साथ रक्षाबंधन पर्व के लिए पहुंचे थे. खुशी-खुशी पर्व मनाकर सभी शाम को वापस घर लौट रहे थे, तभी चटकपुर से ओर से रही महतारी एक्सप्रेस (CG07CP 0541) तेज रफ्तार में आ रही थी. यात्री वाहन के इन्तजार में बच्चा भी अपनी परिवार के साथ खड़ा था. महतारी एक्सप्रेस ने तेज रफ़्तार में बच्चे को चपेट में ले लिया. हादसे में बच्चे के सिर, चेहरे और शरीर पर को आई.

बच्चे को इलाज के लिए तत्काल राजपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित. शिकायत के बाद महतारी एक्सप्रेस के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related