CG ACCIDENT NEWS: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. गिधपुरी पुलिस स्टेशन इलाके के तेलासी गांव के पास एक तेज रफ्तारहाईवा ने पीछे से खड़ी क्रूजर गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि गाड़ी पलट गई और खेत में जा गिरी. बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे.

हाईवा ने खड़ी क्रूजर को मारी टक्कर
दरअसल, सोमवार को सुबह करीब 2 बजे, बलौदाबाजार जिले के गिधपुरी पुलिस स्टेशन इलाके के तेलासी गांव में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलासी गांव के रहने वाले कमल परिवार के लोग अपनी 17 साल की बेटी को उसकी खराब सेहत के इलाज के लिए खपरी गांव में बैगा के पास झाड़-फूंक कराने ले जा रहे थे. उनकी क्रूजर गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी थी, और परिवार के कुछ लोग अभी-अभी बाहर निकले ही थे कि रेत लेने के लिए चिखली घाट की ओर जा रहे एक तेज़ रफ़्तार हाईवा ने खड़ी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि क्रूजर गाड़ी बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और खेत में पलट गई.
