CG ACCIDENT NEWS: तेज रफ्तार माजदा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

Date:

CG ACCIDENT NEWS: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के चोटिया चौक के पास एक तेज रफ्तार स्वराज माजदा ने सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। यह मामला कोरबी चौकी क्षेत्र का है।

CG ACCIDENT NEWS: जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान ग्राम झिनपुरी निवासी 42 वर्षीय बलजोर श्याम पिता रघुवीर सिंह के रूप में हुई है। बलजोर श्याम किसी निजी काम से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था। जब वह चोटिया चौक के पास सड़क पार कर रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्वराज माजदा (वाहन क्रमांक CG 04 P 2645) ने उसे टक्कर मार दी।

CG ACCIDENT NEWS: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार बलजोर श्याम की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही कोरबी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस ने माजदा चालक के खिलाफ तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...

CG BREAKING : पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा बदला …

CG BREAKING : PM Modi's Chhattisgarh visit changed... रायपुर। प्रधानमंत्री...