CG ACCIDENT NEWS : राजधानी रायपुर से अभी- अभी बड़ी खबर सामने आई है। ग्राम उमरिया मयूर स्कूल के सामने नेशनल हाईवे मे एक XUV 300 और ट्रक मे आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है। बताय जा रहा है की सभी मृतक रायपुर उरला के निवासी है। ,
खबर चालीसा इस खबर को लगातर अपडेट कर रही है ,जानकारी के लिए इससे जुड़े रहिए
