chhattisagrhTrending Now

CG ACCIDENT NEWS: कार और बाइक के बीच टक्कर, हादसे में शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन और बाइक सवार दो लोग हुए घायल 

CG ACCIDENT NEWS: कोंडागांव. नेशनल हाइवे-30 में केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन की कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में मोना सेन और बाइक सवार दो लोग घायल हुए हैं। फरसगांव अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. यह हादसा फरसगांव थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के अनुसार, राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त मोना सेन पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र के शोक कार्यक्रम में शामिल होने फरसागुड़ा जा रही थी। इस दौरान फरसगांव थाना क्षेत्र के मस्सू कोकोड़ा पेट्रोल पम्प के पास हादसा हो गया। केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन की कार और एक बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में मोना सेन समेत दो अन्य लोग घायल हैं।

हादसे में घायल मोना सेन समेत तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचे हैं। फिलहाल घायलों की हालत ठीक बताया जा रहा है।

Share This: