
रायपुर।अभनपुर से दुखद खबर सामने आ रही है।जहा सड़क हादसे( road Accident) में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक जयप्रकाश यादव अपनी बाइक से जा रहा था, कि भरेंगाभाठा पेट्रोंल पंप ( petrol pump)पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक एक्सीडेंट कर दिया। जिससे गंभीर चोट लगी थी. वही हॉस्पिटल ले जाने के दौरान घायल(injured) युवक ने दम तोड़ दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कुल 45,76 सड़क हादसे ( road accident)
छत्तीसगढ़ से चौंकाने वाली खबर सामने आई है।पुलिस हेडक्वार्टर ने सड़क हादसों( road accident data) का डेटा जारी किया है।जिसके तहत राज्य में बीते एक साल में कुल 45,76 सड़क हादसे हुए. इस दौरान 2064 लोगों की मौत हो गई। ये हाल तब है जब कोरोना के कारण प्रदेश में लॉकडाउन भी लगाया गया है. अगर हालात सामान्य होते तो ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है.।बेकाबू रफ्तार ( uncontrol) गाड़ियों का चालन
सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौत भारी वाहनों के चपेट में आने से होती है। दिन में हो या फिर रात के समय भारी वाहन के चालक बेकाबू रफ्तार से गाड़ियों का चालन करते हुए दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिसमें नशा भी एक बड़ा कारक रहता है। इसकी पुष्टि गाहे-बगाहे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं(road accident) से होती है। चालक दुर्घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं जिसे पुलिस भी पकड़ने में विफल रहती है ।