CG ACCIDENT BREAKING : ट्यूशन से लौट रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत

Date:

CG ACCIDENT BREAKING: Student returning from tuition crushed by truck, dies

दुर्ग। सड़क हादसे में छात्रा की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब छात्रा अपने ट्यूशन से लौट रही थी। घटना दुर्ग जिले के थनोद मोड की है। साइकिल से अपनी सहेलियों के साथ लौट रही छात्रा को सामने से भूसा लोड़ के साथ आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी।हादसे में छात्रा की मौत हो गई और उसकी दो सहेलियां घायल हो गई।हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला।पुलिस की लंबी समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम चंगोरी निवासी ओजस्वी पारकर (13) अपने गांव में आठवीं पढ़ती थी।वह अपने घर से ट्यूशन के लिए अंजोरा गई थी।शनिवार की सुबह ट्यूशन के बाद अपने घर चंगोरी जा रही थी।साथ में 2 सहेलियां भी थीं।बताया जा रहा है कि तीनों अपनी-अपनी साइकिल से जा रहे थे।इसी बीच विपरीत दिशा से भूसा लोड ट्रक ने छात्रा ओजस्वी को अपनी चपेट में ले लिया।वह साइकिल समेत ट्रक के नीचे आ गई।

वहीं उसकी 2 सहेलियां ठोकर लगने से दूर जाकर गिरीं।उन्हें भी चोटें आई है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों ने परिजनों के साथ ट्रक के सामने धरने पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है।उनकी मांग है कि आरोपी ट्रक चालक पर कार्रवाई व पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।पुलिस ने गांव व परिजनों को समझाइश दी और चक्काजाम शांत कराया।फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: बस्तर सीमा पर बड़ी उपलब्धि, आंध्र प्रदेश पुलिस ने 31 माओवादी को किया गिरफ्तार 

BREAKING:  बस्तर/आंध्र प्रदेश। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा स्थित अल्लूरी सीताराम राजू (ASR)...

CG NEWS:  नक्सली कमांडर हिडमा समेत 6 ढेर, गृह मंत्री बोले—‘नक्सलवाद खत्म होने की दिशा में अहम कदम’

CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर हुई मुठभेड़...