CG ACCIDENT BREAKING: सरगुजा। जिले में गोवर्धन पूजा समारोह से लौट रहे संत समाज के लोगों की पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में महिला और बच्चों समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
यह दुर्घटना अंबिकापुर से मैनपाट जाने वाले मार्ग के घाट के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक से हादसे के कारणों के संबंध में पूछताछ की जार ही है।