Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT BREAKING : विधायक इंद्र साव परिवार सहित सड़क हादसे का शिकार …

CG ACCIDENT BREAKING: MLA Indra Sao along with his family became victim of road accident…

सोनभद्र। छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक, वे कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। सोनभद्र के बहमनी थाना क्षेत्र में उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई, जिससे विधायक और उनके परिजन घायल हो गए।

हादसे में विधायक और परिवार घायल –

विधायक इंद्र साव अपने परिजनों के साथ कुंभ स्नान के लिए निकले थे। बहमनी इलाके में उनकी कार ट्रक से भिड़ गई, जिससे उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को चोटें आईं।

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती –

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को सोनभद्र के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस –

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

सीएम और कांग्रेस नेताओं ने की कुशलक्षेम की कामना –

मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक इंद्र साव और उनके परिवार की कुशलक्षेम की कामना की है। घटना के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अस्पताल पहुंचकर विधायक का हालचाल जाना।

 

 

 

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: