Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT BREAKING : ट्रेलर और बच्चों से भरी स्कूल बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, अफरा तफरी का माहौल, चालक फंसा …

CG ACCIDENT BREAKING : Heavy collision between trailer and school bus full of children, atmosphere of chaos, driver trapped …

रायगढ़। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में ट्रेलर और बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तकरीबन दो से ढाई के बीच घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर के पास स्कूली बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के दौरान बस में कई स्कूली बच्चे भी सवार थे। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है। बहरहाल इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

मौके पर पहुंचे एसडीओपी दीपक मिश्रा –

ट्रेलर व स्कूल बस के बीच हुई जोरदार टक्कर की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और वहां टक्कर के बाद स्कूल बस के चालक को निकालने का प्रयास जारी हैं, चूंकि जोरदार भिड़त के बाद स्कूल बस का चालक बस में ही फंस गया है और अभी उसकी स्थिति काफी गंभीर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही आधा दर्जन बच्चों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा है और पूरी टीम जांच में जुट गई है।

Share This: