CG ACCIDENT BREAKING : महाकुंभ से लौटते समय पूर्व कांग्रेस विधायक की कार का एक्सीडेंट, हॉस्पिटल में इलाज जारी
CG ACCIDENT BREAKING : कटघोरा। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक बोधराम कंवर महाकंभु से लौटते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. मोरगा चौकी के केंदई गांव के पास हुए हादसे के बाद घायल पूर्व विधायक के साथ अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
CG ACCIDENT BREAKING : जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से लौटते समय रात के करीब 3 बजे केंदई गांव के पास उनकी थार गाड़ी सड़क से नीचे जा उतरी. इस दौरान उनकी गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद विधायक समेत सभी घायलों को तत्काल कटघोरा के हरी कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और बड़े नेता भी पूर्व विधायक का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. बता दें कि बोधराम कंवर छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं, और उन्होंने सात बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है.