![CG NEWS](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/06/accident_UPDhwBMd6M1690543699_10.jpg)
CG ACCIDENT BREAKING: 4 people died tragically in a horrific road accident.
बलरामपुर। भीषण सड़क हादसे में दो अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की मौत हो गयी है। घटना में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात को ग्राम भेड़ाघाट के पास हुआ जहां ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया वहीं सब्जी मंडी के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पैदल जा रहे 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के मुताबिक भेड़ाघाट के पास हुए एक्सीडेंट में बाइक सवार चाची भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं ट्रेलर के चालक की अस्पताल में मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रेलर का चालक लगभग 2 घँटे तक अंदर ही फंसा था और सरिया घुस जाने से उसकी मौत हो गई। वहीं ट्रेलर का खलासी गंभीर है। वहीं एक अन्य घटना में पिकअप ने देर रात लगभग 1 बजे थाना से पैदल घर जा रहे 3 युवकों को कुचल दिया इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं।देर रात को ही घायलों को स्पेशल वाहन से अंबिकापुर मेडिकल कालेज इलाज के लिए रेफर किया गया है।पुलिस ने बताया कि बाइक सवार मृतक चाची भतीजा अपने रिश्तेदार के यहां बर्थडे में शामिल होने आ रहे थे।