CG ACCIDENT BREAKING : 3 छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के वक्त दर्दनाक हादसा

CG ACCIDENT BREAKING: 3 students killed, tragic accident while returning from school
दुर्ग। जिले में गुरुवार को एक सड़क हादसे में 3 छात्रों की मौत हो गई। स्कूल से घर लौटते वक्त यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक धमधा शासकीय स्कूल से त्रैमासिक परीक्षा देकर तीनों छात्र बाइक से घर लौटा लौट रहे थे। तभी बेमेतरा से दुर्ग आ रही बस की टक्कर से तीनों छात्रों की मौत हो गई।
सभी 12वीं के छात्र थे। यह हादसा धमधा थाना क्षेत्र के नवागांव के पास हुआ। हादसे के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। इस हादसे में छात्र दीपक साहू, कोमल साहू, चंद्रशेखर साहू की मौत हुई है। सभी धमधा ब्लाॅक के ग्राम देवरी रहने वाले हैं।