Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT BREAKING : पिकअप पलटने से 20 मजदूर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, चेतावनी के बाद भी मनमानी

CG ACCIDENT BREAKING: 20 laborers injured after pickup overturns, admitted to district hospital, arbitrariness despite warning

धमतरी। भखारा थाना क्षेत्र के कोर्रा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां मजदूरों से भरा एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 20 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिकअप में 40 मजदूर सवार थे, जो अपने गांव से खेती के काम करने के लिए मासूल गांव जा रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि कई मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं।

फिलहाल, सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, और उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Share This: