Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT : 3 स्कूली बच्चों की मौत, कोई सड़क हादसे का शिकार तो कोई पानी में डूबा ..

CG ACCIDENT: 3 school children died, some became victims of road accident and some drowned in water..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए तीन अलग, अलग हादसों में तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई जबकि बारह लोग घायल हो गए,बता दे कि बीते कल यानी शुक्रवार को धमतरी में जहां 9 वीं की परीक्षा होने खत्म होने के बाद चार दोस्त रूद्री मुख्य नहर की तरफ पहुंचे थे, इस दौरान दो बच्चे नहर में नहाने उतर गए और पानी के तेज बहाव में बहने लगे…वहीं नहर में उतरे एक बच्चे को राहगीरों ने किसी तरह बचा लिया जबकि एक बालक यश मालू उम्र 14 वर्ष मराठापारा धमतरी पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसके बाद से पुलिस और गोताखोर की टीम बच्चे की तलाश कर रही थी,लेकिन शाम के बाद अंधेरा होने के चलते कल सर्चिंग आभियान को रोक दिया गया था… वहीं आज तड़के सुबह फिर से बालक की सर्चिंग शुरु किया जिसका शव पुलिस ने शंकरदाह गांव के पास नहर में बरामद कर लिया गया है।

वहीं धमतरी में ही आज हुए एक अन्य सड़क दुर्घटना में ही 8 वर्षीय छात्र सागर पिता घनश्याम ध्रुव निवासी तेलीनसत्ती की मौत हो गया,बताया जा रहा है कि धमतरी के बठेना स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में पढ़ने वाले सात से आठ बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद जीप में सवार होकर घर लौट रहे थे, उसी दौरान अर्जुनी थाना इलाके में संबलपुर बाईपास तिराहा के पास तेज रफ्तार हाईवा ने जीप को ठोकर मार दी इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए जिन्हें उपाचर के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर हाईवा को जप्त कर चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

उधर सरगुजा में नदी में नहाने गए छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की ह, जहां मंगरैलगढ़ स्थित मांड नदी में डूबने से छात्र की मौत हुईं है,बताया जा रहा है कि मृतक छात्र भागवत कथा में शामिल हुआ था, जिसके बाद वह नदी मांड नदी पहुंच गया जहां नहाने के दौरान 13 वर्षीय बालक शिवम गुप्ता गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई, बताया जा रहा है कि मांड नदी में डूबने से पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है, जानकारी के मुताबिक आठ माह पूर्व इसी नदी में डूबकर सीतापुर निवासी एक और छात्र की मौत हो चुकी है, इस पुरे मामले में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शूरू कर दी है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: