Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT : 2 सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत, पसरा मातम

CG ACCIDENT: 2 brothers died due to drowning in the pond, mourning spread

रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना बसंत विहार गेट नंबर दो, गोंदवारा के रहने वाले 13 वर्षीय रचित दुबे और 11 वर्षीय हर्षित दुबे के साथ हुई।

दोनों भाई शीतला तालाब में नहाने के लिए गए थे, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के कारण डूब गए। जब तक स्थानीय लोग और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश की, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोनों बच्चे, रचित और हर्षित दुबे, साइकल से घर से निकले थे और 500 मीटर दूर शीतला तालाब में नहाने चले गए। जब काफी समय तक वे घर नहीं लौटे, तो उनकी मां उन्हें खोजने निकली। तालाब के पास उनकी साइकल, सीढ़ियों पर कपड़े और चप्पलें मिलीं, जिससे अनहोनी का शक हुआ।

आसपास के लोगों से बच्‍चों को ढूंढने में मदद मांगी। जब लोगों ने मासूमों को को ढूंढना शुरू‍ किया दोनों बच्चों के शव तालाब में मिले। इस घटना के बाद मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, और शवों को निजी अस्पताल ले जाया गया है।

Share This: