CBI RAID : सीबीआई ने वरिष्ठ IAS के आवास पर की छापेमारी, रिश्वत मामले में जांच जारी

CBI RAID: CBI raids the residence of senior IAS, investigation continues in bribery case
भुवनेश्वर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा कैडर के 1995 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विष्णुपद सेठी के आधिकारिक आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई दस लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप से जुड़ी हुई है। छापेमारी के दौरान सीबीआई अधिकारियों और सेठी के बीच तीखी बहस हुई, और सेठी ने इस कार्रवाई को बेवजह परेशान करने की कोशिश करार दिया।
सेठी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं है, फिर भी सीबीआई ने उनके घर की तलाशी ली। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई बिना किसी पूर्व सूचना के उनके घर पहुंची, और उनकी पत्नी के अकेले होने के बावजूद टीम में कोई महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी।
सीबीआई ने सेठी को रिश्वत मामले में पहले भी पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे। उन्होंने इस मामले से किसी भी प्रकार के संबंध होने से इनकार किया और कहा कि उनका ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड या उसके समूह महाप्रबंधक चंचल मुखर्जी से कोई लेना-देना नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले साल चंचल मुखर्जी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था, और सीबीआई ने सात दिसंबर को तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। 10 दिसंबर को सेठी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि सेठी इस मामले से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत हो सकते हैं, और उनकी गवाही जरूरी है। सीबीआई ने पहले सेठी के वाहन चालकों से भी पूछताछ की थी।