Trending Nowदेश दुनिया

CBI ने दिल्ली पुलिस के SI और ASI को थाने से किया गिरफ्तार,जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वत मांगने से आजिज आकर आए दिन लोग उनके खिलाफ सीबीआई में शिकायत कर रहे हैं, जिससे सीबीआई थानों व यूनिटों में छापा मार पुलिसकर्मियों को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर रही है। ताजा मामला मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी जिले के सरिता विहार थाने का सामने आया है। सुबह छह बजे सीबीआई ने सरिता विहार थाने में छापा मार एसआई राज कुमार व एएसआई रघुराज को 35 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

मुकदमा रद्द करने को ली रिश्वत

आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों ने दहेज प्रताड़ना के मामले में दर्ज मुकदमे को रद्द करने के एवज में रिश्वत ली थी। दोनों पुलिसकर्मी कई सालों से सरिता विहार थाने में तैनात थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस विभाग ने दोनों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। इस मामले ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस की छवि धूमिल कर दी है। सीबीआई का कहना है कि कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने शिकायत कर आरोप लगाया कि पिछले साल सरिता विहार थाने में उनके खिलाफ दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में केस को रद्द करने के एवज में एसआई और एएसआई ने उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

रंगे हाथो रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीबीआई ने पहले दोनों पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबरों को ट्रेकिंग पर लगाकर उनकी शिकायतकर्ता के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया। साक्ष्य मिल जाने के बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया। सीबीआई के निर्देश पर शिकायतकर्ता ने मंगलवार सुबह दोनों पुलिसकर्मियों को पैसे देने थाने गया। जैसे ही उसने पुलिसकर्मियों को पैसे दिए सीबीआई की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। सरिता विहार थाने में दोनों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की डीडी एंट्री करा दी गई।

 

Share This: