chhattisagrhTrending Now

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सिनेमा टॉकीज में लूटपाट का मामला, बदमाशों ने गार्ड से मारपीट कर उड़ा ले गए पुष्पा-2 का सारा कलेक्शन

CG Crime News:  दुर्ग. छत्तीसगढ़ की सभी सिनेमा टॉकीज पुष्पा 2 की वजह से हाउस फुल चल रहे हैं. भीड़ का फायदा उठाकर दो नकाबपोश लुटेरे भिलाई के मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल से पुष्पा 2 फिल्ट की कमाई का सारा पैसा 1 लाख 17 हजार लूटकर फरार हो गए. अपने साथ सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले गए. बदमाशों ने गार्ड से मारपीट की और गर्दन पर चाकू अड़ाकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज केस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

CG Crime News:  रविवार-सोमवार देर रात 2 बजे तक लास्ट शो छूटा. इसके बाद वहां का स्टाफ टॉकीज को बंद कर घर चला गया. वहां सुरक्षा के लिए एक गार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. सोमवार तड़के करीब 4 बजे बाइक पर 2 नकाबपोश लड़के आए. इस दौरान दोनों सीधे सिनेमा घर के अंदर घुस गए. वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड नोहर देवांगन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने उसकी पिटाई कर दी. फिर उसकी गर्दन पर चाकू अड़ाया और उसके पास से लॉकर की चाबी ली. वहां से 1 लाख 17 हजार रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

CG Crime News:  वारदात के बाद सुबह जब टॉकीज का स्टाफ ड्यूटी पर पहुंचा तो देखा की सिनेमा हॉल का दरवाजा खुला है. फिर उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर से गार्ड चिल्लाते हुए निकला. उसने पूरी हकीकत बताई। इसके बाद स्टाफ ने मैनेजर दीपक कुमार को फोन कर बुलाया. मैनेजर ने पुरानी भिलाई थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. छावनी CSP हरीश पाटिल ने बताया कि लुटेरे टॉकीज में लगे CCTV कैमरों का DVR निकालकर ले गए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

 

Share This: