जिला अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला: बच्चे और उनके पिता का सैंपल लेकर होगा DNA टेस्ट, आदेश जारी
दुर्ग। जिला अस्पताल के मदर चाइल्ड वार्ड में बच्चा बदलने का मामला DNA टेस्ट तक पहुंच गया है। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जांच समिति और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू को डीएनए टेस्ट कराने के आदेश दे दिये हैं। जल्द ही DNA टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ. साहू ने बताया कि बच्चा बदलने के मामले में जो जांच समिति गठित की गई थी, उसने अपनी जांच पूरी कर ली है। समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट को न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के सामने रखा है। रिपोर्ट के अवलोकन के बाद समिति ने बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए डीएनए टेस्ट कराने का आदेश जारी किया है।
जल्द ही इसकी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके लिए सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू ने दोनों नवजात का हेल्थ चेकअप शिशुरोग विशेषज्ञ द्वारा कराया। जांच के बाद पाया गया कि दोनो बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और डीएनए टेस्ट किया जा सकता है। आज डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया की जा सकती है।