
भोपाल । मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में प्रचार बुधवार को शाम पांच बजे थम जाएगा। 20 जनवरी को सुबह सात बजे से मतदान होगा। निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सेवानिवृत्त आइएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया है।
प्रदेश के धामनोद, पीथमपुर, बड़वानी, ओंकारेश्वर, सेंधवा, धार, मनावर, खेतिया, राजगढ़ (धार), जैतहारी, डही, सरदारपुर, कुक्षी, विजयपुर, धरमपुरी, अंजड़, पानसेमल, राजपुर और परसूद में चुनाव कराए जा रहे हैं। इसके लिए आयोग ने पूरी तैयार कर ली है।