प्रेस नोट जारी कर नक्सली प्रवक्ता ने ग्रामीण की गोली मारकर हत्या की ली जिम्मेदारी
कांकेर: नक्सली प्रवक्ता विकास ने प्रेस नोट जारी कर दुर्गुकोंदल के मोनेट खदान में ग्राम पटेल नोहर सिंह तुलावी की गोली मारकर हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने नोहरसिंह पर खदान मालिक से करोड़ों के लेनदेन कर खदान संचालित करवाने का आरोप लगाया है. खदान संचालक को भी खदान बंद करने की धमकी नक्सलियों ने दी है. नोहरसिंह के परिवार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए आरकेबी डिवीजन ने प्रेस नोट जारी किया है.