Burari Building Collapsed : दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला निर्माणाधीन मकान ढहा, कई लोगों के दबे होने की आशंका
Burari Building Collapsed : दिल्ली के बुराड़ी इलाके के कौशिक एनक्लेव में चार मंजिला निर्माणाधीन मकान गिर गया, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना पर दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। राहत बचाव कार्य जारी है।
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुराड़ी मामले में दुख जताते हुए कहा कि “ये घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा जी को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें।”