Trending Nowअन्य समाचार

Bumper Return : 11 रुपये की इस शेयर ने लोगों को किया मालामाल, सीधे 61 लाख रुपये का हुआ फायदा

आज के वक़्त में हर कोई शेयर में निवेश कर रहा है। इसी कड़ी में बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने लोगों को मालामाल(rich ) करने का काम किया है। बर्जर पेंट्स के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से अब तक 70,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में फायदे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर किसी व्यक्ति ने 14 साल पहले शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 61 लाख रुपये का  फायदा होता।

आपको बता दे कि बर्जर पेंट्स|(berjer paints ) के शेयर बीएसई(Bsi ) में 14 जुलाई 1995 को 0.96 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर बीएसई में 2 मार्च 2022 को 677 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 70,421 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 14 जुलाई 1995 को कंपनी(company ) के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपना निवेश(investment ) बनाए रखा होता तो यह पैसा मौजूदा समय में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा होता।

लाख रुपये का  62 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा (profit )

बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 31 अक्टूबर 2008 को 10.89 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 2 मार्च 2022 को बीएसई में 677 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 31 अक्टूबर 2008 को कंपनी के शेयरों(share ) में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश(investment ) को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 62.15 लाख रुपये के करीब होता।

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: