रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के सभी 10 जोनों में बारिश पूर्व गंदे पानी की निकासी के लिए बड़े नालों की सफाई का विशेष अभियान प्रतिदिन निरन्तर जारी है। बड़े नालों की सफाई अभियान का निरीक्षण प्रतिदिन उपायुक्त स्वास्थ्य, स्वास्थ्य अधिकारी, जोन कमिश्नर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी कर रहे हैँ।
आज जोन 10 की टीम ने 25 सफाई मित्रों और जेसीबी मशीन की सहायता से जोन 10 क्षेत्र के तहत कटोरा तालाब मार्ग पर बूढी माता मन्दिर, दुर्गा मन्दिर के समीप के बड़े नाले सफाई और उस पर किये गए कब्जों को हटाया गया । कब्जामुक्ति अभियान के बाद बड़े नाले के भीतर से मुहानों को खोलकर लगभग 2 डम्पर कचरा एवं गंदगी बाहर निकली गई।